Breaking News

मुरादाबाद में IPS रोहन झा की अजीबो-गरीब हरकतें महकमे में खलबली

मुरादाबाद में IPS रोहन झा की अजीबो-गरीब हरकतें महकमे में खलबली
मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी IPS रोहन झा की हरकतें इन दिनों चर्चा का विषय बन गई हैं खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने वाले इस IPS ने पुलिस विभाग और शहर को हिलाकर रख दिया है
उनकी गतिविधियां इतनी विचित्र रहीं कि पुलिस महकमे में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है
शुरुआत 23 जनवरी की रात से हुई
जब रोहन झा ने परेड ग्राउंड में गाड़ी चलाई कपड़े उतारे और मिट्टी में लोट लगाए
अगले दिन, उन्होंने मुंशी को अपने आवास पर बुलाकर बंद किया और मरे हुए चूहों की गर्दन दिखाते हुए कहा
“हवन करेंगे, और इन्हें जिंदा करेंगे।” मुंशी ने भागकर RI को सूचना दी
इसके बाद, SP ट्रैफिक के ऑफिस में तोड़फोड़ और कर्मचारियों की पिटाई ने मामले को और गंभीर बना दिया। महिला IPS से बदसलूकी और कर्मचारियों को धमकाने के बाद उन्हें साइकेट्रिक वार्ड में एडमिट कराया गया
रोहन झा को 10 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है, और उनके परिवार को सूचित किया गया है। इस पूरे मामले ने मुरादाबाद पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है
पुलिस लाइन से लेकर शहर तक
IPS रोहन झा की अजीब हरकतों के किस्से चर्चाओं में हैं

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *