Breaking News

कानपुर देहात-बलवंत सिंह हत्याकांड मामले में वादी पक्ष ने माननीय हाई कोर्ट में दाखिल की अपील

बलवंत सिंह हत्याकांड मामले में वादी पक्ष ने माननीय हाई कोर्ट में दाखिल की अपील

 

 

*माननीय हाईकोर्ट ने मामले को सूचीबद्ध करते हुए निचली अदालत से पत्रावली की तलब

कानपुर देहात। बहुचर्चित बलवंत सिंह हत्याकांड में प्रथम सूचना आरोपी एवं विवेचना में प्रकाश में आए तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशान्त गौतम, तत्कालीन एसओजी टीम सदस्य गणो मे सोनू यादव,प्रशान्त कुमार पाण्डेय,दुर्वेश कुमार एवं अनूप कुमार तथा तत्कालीन मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को मामले में विचारण न्यायालय माननीया अपर जिला जज- पंचम सुश्री पूनम सिंह के द्वारा दोषमुक्त किए जाने के खिलाफ वादी अंगद सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के समक्ष वहां के अधिवक्ता श्री हरीशचंद्र मिश्रा के माध्यम से फौजदारी अपील दाखिल की है ।जिसमें ग्राहता के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की खंडपीठ ने मामले की विचारण न्यायालय की पत्रावली को तलब करने का आदेश पारित करते हुए वादी अंगद सिंह द्वारा दाखिल अपील को,दोषसिद्ध आरोपीगणों में तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश सिंह व तत्कालीन मैथा पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल याचिका के साथ सुनवाई हेतु नियत तिथि को सूची बद्ध करने का आदेश किया है।यह जानकारी वादी पक्ष के अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने दी है।
ज्ञात हो कि मामले में विचारण न्यायालय ने दिनांक 24अक्टूबर को सजा के बिन्दु पर सुनवाई उपरान्त दोषसिद्ध आरोपियों तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं तत्कालीन मैथा पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाण्डेय को पांच -पांच साल की सजा एवं 10,000 रुपए प्रत्येक को जुर्माना से दंडित करने का आदेश पारित किया था।जुर्माना न अदा करने पर प्रत्येक को एक माह की अतिरिक्त सजा से दण्डित करने का आदेश पारित किया था।
मामले में विचारण न्यायालय माननीया अपर जिला जज– पंचम सु-श्री पूनम सिंह के न्यायालय ने मामले के अन्य आरोपी गणो मे तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशान्त गौतम , तत्कालीन एसओजी टीम सदस्य गणो मे सोनू यादव,प्रशान्त कुमार पाण्डेय,अनूप कुमार,दुर्वेश कुमार एवं तत्कालीन मुख्य आरक्षी मैथा चौकी विनोद कुमार को मामले में दोष मुक्त करने के आदेश पारित किए थे।
मामले के वादी अंगद सिंह ने थाना रनिया में कायम कराए गए मुकदमा और विवेचना और साक्ष्य के अनुसार वादी के भतीजे बलवंत सिंह को तत्कालीन एसओजी प्रभारी प्रशान्त गौतम व उनकी टीम ने तत्कालीन शिवली थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह,तत्कालीन मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाण्डे आदि पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर मृतक बलवंत सिंह को दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को हिमांगी मिल सचेंडी से चोकर लेकर आते समय महेंद्र एजेन्सी व पेट्रोल पम्प के पास से उसके हमराही पल्लेदार रामजी व लोडर सहित पकड़ कर रानियां थाने में ला मृतक बलवंत को बैरक में बन्द कर नृशंसता पूर्वक पिटाई की जिससे उसकी मृत्यु हुई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में 31चोटें पाई गई थी जिनसे आंतरिक रक्तस्राव होने से दोनों चैंबर रक्त से खाली हो गए थे जिससे बलवंत की मृत्यु हुई।
[6:06 am, 18/12/2024] Vijay Shanker Jio: Ok

About sach-editor

Check Also

औरैया-बाइकों की भिड़ंत में दंपति घायल महिला रेफर

बाइकों की भिड़ंत में दंपति घायल महिला रेफर   – स्थानीय औरैया-इटावा मार्ग स्थित हाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *