कोहरे में आलू लदी डीसीएम तालाब में गिरी,चालक परिचालक की डूबने से मौत
रात भर तालाब में पड़े रहे शव, सुबह ग्रामीणों ने देखा तब पुलिस को सूचना दी
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव शहाब्दा के निकट कोहरे के कारण डीसीएम तालाब में जा गिरी। जिससे चालक व परिचालक उसी में दब गये और बाहर न निकल सके और दोनों की डूबने से मौत हो गई। शव रात भर तालाब में ही पड़े रहे। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर क्रेन से डीसीएम को निकाला और दोनों शव को बाहर निकाला। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है।
शहबदा गांव निवासी 30 वर्षीय अंकुश दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर डीसीएम में चालक है। गुरुवार की रात वह डीसीएम में आलू लोड कर महाराष्ट्र जा रहा था। उसके साथ परिचालक लहार भिंड निवासी धर्मेंद्र भी था। अंकुश ने कोहरे के कारण रात गांव में रुककर सुबह चलने की बात कही। अंकुश डीडीएम लेकर गांव शहाब्दा जा रहा था। रास्ते में कोहरे में कारण वह सड़क छोड़ गया और डीसीएम तालाब में जा गिरी। अंकुश और धर्मेंद्र उसी में फंस गये और निकल नही सके, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। रात भर शव तालाब में डीसीएम के साथ पड़े रहे। सुबह जब ग्रामीण निकले तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा मय फोर्स के पहुंच गये और क्रेन बुलाकर डीसीएम और दोनों शव को बाहर निकाला। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते आ गये। पुलिस ने दोनो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम जोगीपुर के समीप आज शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे अनियंत्रित ट्रक तालाब में पलट गया। जिसे क्रेन मशीन की द्वारा बाहर निकाला गया, उसमें दो लोग फंसे हुए थे जिन्हें निकालकर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सौ शैया जिला अस्पताल चिचौली भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।