फतेहपुर
ट्रक डांमफर से पत्रकार के ऊपरa ट्रक डांमफर चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश बाल बाल बचा पत्रकार
चौडगरा के पास गुप्ता के समीप एक ट्रक डांमफर चालक ने मामूली विवाद को लेकर समझाने गए पत्रकार को ही अपना निशाना बना लिया और गुस्साए ट्रक चालक और क्लिनिनर ने पहले तो पत्रकार से उलझने की कोशिश की फिर पत्रकार के ऊपर ट्रक चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश की मामले को बढ़ता देख राह गिरो ने किसी तरह मामले को शांत कराया और ट्रक चालक को समझा बुझाकर वहां से जाने को कहा लेकिन ट्रक चालक ट्रक के अंदर से भी गाली गलौज कर रहा था और ट्रक चढ़ा कर मार देने की बराबर धमकी दे रहा था जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी और सूचना पाकर पुलिस के दो कांटेबल मौके पर पहुंचे सभी को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया
पुलिस कर्मियों का कहना था कि ट्रक चालक नशे की हालत में था इस लिए समझा बुझा कर छोड़ दिया गया है सवाल उठता है कि अगर ट्रक चालक नशे में था तो पुलिस कर्मियों ने ट्रक चालक को छोड़ क्यों दिया अगर आगे जाकर कोई हादसा कर दे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ट्रक चालक या फिर पुलिस कर्मी