Breaking News

औरैया पात्र पाए जाने पर स्वजनों को मिलेगा कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ

औरैया

पात्र पाए जाने पर स्वजनों को मिलेगा कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ

पुलिस ने किया लापरवाही से हुई दुर्घटना का मामला दर्ज

थ्रेसर में कट कर युवक की हो गई थी मौत

प्रधान और उसके पुत्र के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

अजीतमल,औरैया

ग्राम सोनासी निवासी शनि कुशवाहा पुत्र स्व. बबलू की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है। वहीं तहसील प्रशासन, नियमानुसार पात्र पाए जाने पर स्वजनों को कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ भी दिलाये जाने की बात कह रहा है।
बीते रविवार को शनि, पडोसी गाँव मानिकपुर में मानिकपुर गाँव निवासी आत्माराम के खेतों पर थ्रेसर से मूँग की फ़सल की थ्रेसिंग करने गया था। अचानक वह थ्रेसर में चला गया था । जब तक ड्राइवर ने ट्रेक्टर-थ्रेसर बंद किया। थ्रेसर में फंसकर शनि की दर्दनाक मौत हो गई थी। कोहराम मचाते हुए स्वजनों ने लापरवाही की वजह बताते हुए, कार्यवाही करने और ट्रैक्टर मालिक से आर्थिक मदद दिलवाये जाने की मांग लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था। शव को थ्रेसर से नहीं निकालने दिया था। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनंतराम और जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए स्वजनों में माँ रीता, छोटे भाई अमर सिंह व कमलेश, बहिनें नैन्सी व अनन्या को समझा बुझाकर शांत किया था। तब पुलिस ने गैस कटर और जेसीबी की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को थ्रेसर से निकाल पाया था। और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था। चौकी प्रभारी अनंतराम सुधीर भारद्वाज ने बताया कि माँ रीता की ओर से ट्रैक्टर स्वामी अनिल राठौर और उसके पुत्र अभिषेक पर लापरवाही बरतने और इस वजह से मजदूरी के लिए ले गए उसके पुत्र शनि की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।तहरीर के आधार पर अनिल राठौर और उसके पुत्र अभिषेक निवासी अनंतराम के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। वहीं नायब तहसीलदार प्रतिभा ने बताया कि कागज़ातो के आधार पर, यदि मृतक के नाम खेती है और वह बालिग है तो नियमानुसार मिलने वाली कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उसके स्वजनों को दिलाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *