इटावा ब्रेकिंग:✍️
👉 इटावा में एक विद्युत विभाग एक्सईएन की पत्नी ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन
👉 विषाक्त पदार्थ के सेवन के बाद उक्त अधिकारी की पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया
👉 प्राथमिक उपचार के बाद उक्त अधिकारी ने इस बात को दबाने के लिए आनन फानन में पत्नी को अस्पताल से कराया डिस्चार्ज
👉 खुफिया सूत्र व अस्पताल के जानकार सूत्रों की माने तो संदिग्ध वजह होने के चलते अधिकारी की पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया
👉जब इस विषय में संबंधित एक्सईएन से जानकारी की गई व उनका पक्ष जाना गया तो पहले तो एक्सईएन ने बात को घुमाना चाहा लेकिन बाद में बताया कि घर के आंतरिक क्लेश के चलते ये घटना हुई
👉एक्सईएन ने बताया कि अब पत्नी का स्वास्थ स्थिर है व वो खतरे से बाहर है,,, अन्य अफवाओं पको एक्सईएन ने सिरे से खारिज करते हुए पारिवारिक क्लेश को घटना की वजह बताई
👉पड़ताल जारी है,, जल्द होगा खुलासा कि आखिर किस वजह के चलते एक एक्सईएन की पत्नी ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन,,? देखें अगली रिपोर्ट