Breaking News

कालपी(जालौन-ढ़ोल नगाड़े बजाते हुये विद्युत कर्मचारियों ने

ढ़ोल नगाड़े बजाते हुये विद्युत कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

ओटीएस योजना के लिए उपभोक्ताओं को किया जागरूक

कालपी(जालौन)। मंगलवार को उपखंड अधिकारी आदर्श राज के नेतृत्व में ढोल नगाड़े बजाते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने नगर की सड़कों में जागरूकता रैली निकाली तथा उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा चलाए जा रही एक मुफ्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।

विद्युत सब स्टेशन कालपी में अवर अभियंता जितेंद्र सिंह, टीजीटू अभिषेक कुमार के साथ उपखंड अधिकारी आदर्श राज विभागीय कर्मचारियों एवं लाइन मैनों के साथ ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए जागरूकता रैली खोवा मंडी, टरननगंज बाजार, सर्राफा मार्केट, मूंगफली मंडी, नगर पालिका तिराहा, स्टेशन चौराहा, रावगंज, रामगंज आदि स्थानों में जागरूकता रैली निकाली गई। जगह-जगह लोगों से संवाद स्थापित करके कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं को ओटीएस के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। विभिन्न स्थानों में उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उपखंड अधिकारी ने बताया कि ओटीएस योजना 15-12-24 से लागू हो चुकी हैं, बकायेदार उपभोक्ता जितनी जल्दी पंजीकरण करायेंगे सरचार्ज में उपभोक्ताओं को उतना अधिक सरचार्ज मिलेगा। योजना में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के समस्त भार के उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। योजना के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर लाभ लें। इस मौके पर लाइनमैन दिलाओ कुमार, रिंकू पोरवाल, अजय कुमार निगम, फहमीद खान, सीताराम, लल्लन, संतोष कुमार, साबिर खान, कोमल आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

About sach-editor

Check Also

औरैया-बाइकों की भिड़ंत में दंपति घायल महिला रेफर

बाइकों की भिड़ंत में दंपति घायल महिला रेफर   – स्थानीय औरैया-इटावा मार्ग स्थित हाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *