झांसी से ट्रक लेकर वापस आ रहे चालक की रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र की बड़ा गांव भिक्खी निवासी एक ट्रक चालक की रविवार को झांसी से कानपुर लौटते समय मुस्करा के समीप अचानक हालत बिगड़ गई उसके साथी ने उसे उरई के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ट्रक चालक का शव देर शाम उसके गांव पहुंचते ही उसके परिजनों के बीच कोराहम मच गया वहीं उसके परिजनों ने उसके साथ किसी अनहोनी घटना के घटित होने की आशंका व्यक्त करते हुए उपरोक्त घटना की सूचना डेरापुर पुलिस को दी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के आधार पर डेरापुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव भिक्की निवासी सोनेलाल का इकलौता बेटा 30 वर्षीय विकास सिंह कानपुर नगर की एक ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक चलाता था रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे वह झांसी से अपने सही होगी चालक अमित कुमार के साथ उपरोक्त ट्रक लेकर वापस कानपुर लौट रहा था। कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुस्करा के नजदीक उसके मुंह से अचानक झाग निकलने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में उसके साथी अमित कुमार उरई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अमित ने उपरोक्त घटना की सूचना उसके परिजनों को दी । तथा रविवार की शाम को वह उसका शव लेकर उसके गांव पहुंचा। मृतक के पिता सोने सिंह ने अपने पुत्र के साथ किसी अनहोनी घटना घटित होने की आशंका जताते हुए उपरोक्त मामले की सूचना डेरापुर पुलिस को दी। उपरोक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एवं खबर लिखे जाने तक पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डेरापुर थाने के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया है कि मृतक के परिजनों की मांग पर मृतक के शव के पोस्टमार्टम को कराने की कार्यवाही की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त मामले में अध्ययन कार्यवाही की जाएगी।