Wednesday , April 16 2025
Breaking News

औरैया-पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई

पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई

 

औरैया। नेहरू युवा केंद्र औरैया एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि को श्रद्धापूर्वक विकासखंड औरैया जनेतपुर पंहर में मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील राजपूत ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने समाज के लिए बहुत कुछ दिया जिससे भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से नवाजा उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर जितना कहा जाए उतना कम है उनकी समाज सेवा निष्ठा और लगन से आज लोगों को हक मिला है। स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा रहे इनको शत-शत नमन है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा कि भारत सरकार ने भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया इन्होंने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया। युवा पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे ले जाने का कार्य करें। युवा देश का भविष्य है युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र तमाम तरीके के कार्यक्रम संचालित कर रहा हैं। जिले स्तर से विकास खंड गांव स्तर तक योजनाओं को संचालित किया जाता है। गांव स्तर पर महिला एवं युवा एवं युवती संगठनों का गठन किया गया, उनके माध्यम से सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर योगाचार्य अजय राजपूत ने कहा युवा देश का भविष्य इनसे ही देश का विकास सुनिश्चित है। कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री इनकी प्रेरणा स्रोत हैं। इन्होंने पिछड़ों और दलितों के लिए उत्थान के कार्य किया जो आज धरातल पर दिखाई पड़ रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप आदर्श कुमार, टिल्लू राजपूत, रवि, गुड्डू, शिवकुमार, अविनाश, अनीता, लक्ष्मी, संजीव, कपिल, विनीता, लवकुश, सतीश, जयप्रकाश, बंटू व श्रीनाथ दोहरे सहित तमाम कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उपस्थित रहे व उन्हें उन्होंने पुष्प और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये‌ आए अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजनंदन राजपूत ने की एवं संचालन एकेराज ने किया।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *