कानपुर देहात
युवती का मिला शव हत्या की आशंका
खबर लिखे जाने तक मृतक युवती की नहीं हो सकी है पहचान*
कानपुर देहात… मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर घौकल के जंगल में एक अज्ञात युवती का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है…
मृतक युवती के शरीर पर चोट के निशान मिलने से उसकी हत्या करके उसकी शव फेके जाने की आशंका जताई जा रही है… मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती केशव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास कर रही है वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए हैं,, पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी खबर लिखे जाने तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई है…
प्राप्त जानकारी के आधार पर मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर धौकल गांव के नजदीक जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को करीब 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ मिला जानकारी पर ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई… स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू किए मृतक युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं जिससे कि ग्रामीणों के द्वारा उपरोक्त युवती की हत्या करके उसका शव जंगल में फेके जाने का अनुमान लगाया जा रहा है वही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण किया एवं घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए … थाना प्रभारी मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया है कि जंगल में एक युवती के शव के मिलने पर जांच पड़ताल की गई मृतक युवती की पहचान कराने के प्रयास किया जा रहे हैं