यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी, 80 लोकसभा सीटों को 20 क्लस्टर में विभाजित किया।
5 क्लस्टर हारी हुई सीटें,15 क्लस्टर जीती हुई सीटें
यूपी सरकार के मंत्री,वरिष्ठ नेताओं को बनाया प्रभारी
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ का प्रभारी बनाया सुरेश खन्ना उन्नाव, मोहनलालगंज,रायबरेली के भी प्रभारी
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़,मऊ,बलिया प्रभारी।
धर्मपाल सिंह कैसरगंज, बहराइच, श्रावस्ती,गोंडा के प्रभारी।
सुरेश राणा को बरेली, पीलीभीत, आंवला का प्रभारी बनाया।
असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ का प्रभारी।
दयाशंकर सिंह को अयोध्या और अंबेडकरनगर प्रभारी।