Breaking News

बकेवर इटावा। ✍️ 👉खनन माफिया हुये सक्रिय अधिकारी बने अनजान।

बकेवर इटावा। ✍️ 👉खनन माफिया हुये सक्रिय अधिकारी बने अनजान।
👉 बकेवर थाना क्षेत्र भरथना रोड पर चटोरपुरा पेट्रोल पम्प के पीछे मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है खनन माफियाओं ने रात के अधेरे में मिट्टी का अवैध खनन कर डंफरों व ट्रैक्टरों में मिट्टी भर कर शेरपुर के समीप एक प्लाट में बड़े पैमाने पर भरायी की जा रही लेकिन खनन अधिकारी द्वारा अभी तक खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रहा है। 👉वहीं नवागंतुक थाना प्रभारी बकेवर को खनन माफिया चैलेंज देकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है। 👉 थाना क्षेत्र के भरथना रोड पर चटोरपुरा गांव के समीप पैट्रोल पम्प के पीछे मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का अवैध खनन रात के अधेरे में खूब कर रहे है मिट्टी के भरे ट्रैक्टर व डंफर रात्रि में चलाकर नवागंतुक थाना प्रभारी बकेवर को खनन माफिया चैलेंज कर रहे है। 👉जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी खोदकर रात्रि में ट्रैक्टर डंफरों में भरकर शेरपुरा गांव के समीप एक प्लाट में जोरों पर भरायी की जा रही है। लेकिन खनन विभाग इस बात से अनभिज्ञ नजर आता दिखाई दे रहा है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे मिट्टी के अवैध खनन पर रोक नहीं लगती नजर आ रही है। खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों को खुला चैलेज देकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है लेकिन न तो खनन विभाग इन खनन माफियाओं पर रोक लगा पा रहा है और नाही थाना पुलिस खनन माफियाओं पर कोई रोक लगा पा रही है।
👉 जबकि क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा से उक्त खनन माफियाओं पर कार्यवाही की मांग की है।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *