फर्जी नायब तहसीलदार बने युवक की जमानत मंजूर
कानपुर देहात…अकबरपुर तहसील में दो महीने पहले फर्जी नायब तहसीलदार बन नियुक्ति लेने आए युवक को जेल भेजा गया था।आरोपी युवक की ओर से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी युवक की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है।
अकबरपुर तहसील के नायब तहसीलदार रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने फतेहपुर रामनगर क्षेत्र के गांव ढकौली निवासी रोहित मिश्रा के खिलाफ अकबरपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बताया था कि 4 जनवरी 2023 को रोहित मिश्रा तहसील आकर उससे कहा कि वह पी सी एस 2022 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुआ है। वह माती मुख्यालय गया था जहां उसकी जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो पाई है इसलिए यहां आया है।इसपर जानकारी के लिए उसने रोहित मिश्रा को नियुक्ति पत्र दिखाने को कहा तो वह आना कानी करने लगा।इसपर गहनता से जांच की गई तो मालूम हुआ कि उसका चयन नहीं हुआ है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया था।बचाव पक्ष के अधिवक्ता सी पी शुक्ला ने बताया कि आरोपी की ओर से जमानत अर्जी अदालत में दाखिल की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए शनिवार को माननीय अपर जिला जज पंचम की अदालत ने आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है।