फोन चार्ज पर लगाने के दौरान महिला को लगा करंट, मौत
अयाना,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। थाना क्षेत्र के स्वरूपनगर में मंगलवार सुबह फोन चार्ज पर लगाने के दौरान महिला को करंट लग गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्वरूप नगर निवासी सुखवीर सिंह सोमवार सुबह पति बाल खरीदने के लिए आसपास के गांवों में फेरी लगाने गया था। सास सुआ देवी के साथ बेटी पल्लवी, बेटा सौरभ, गौरव के साथ बकरी चराने गयी थी। घर पर पत्नी पुष्पा देवी(30) अकेली थी। 11 बजे के करीब घर लौटी सास व बच्चों ने उसका शव कमरे में पड़ा देखा। सास ने बताया कि बहु के हाथ में चार्जर की केबल मौजूद थी। फोन चार्ज पर लगाने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है। अनहोनी पर परिजन रोने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ आजीतमल राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ ने बताया कि परिजन के अनुसार करंट लगने से महिला की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।