Breaking News

कानपुर देहात घरेलू कलह से तंग आकर ऑटो चालक ने

कानपुर देहात

घरेलू कलह से तंग आकर ऑटो चालक ने चुन लिया मौत का रास्ता

ऑटो चालक ने फांसी पर लटक कर समाप्त की जीवन लीला

मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर देहात

मूसानगर थाना क्षेत्र के ठाकुर पुरवा गांव के रहने वाले एक ऑटो चालक युवक ने गृह कलह के चलते गुरुवार की रात्रि में अपने ही घर के कमरे के अंदर फांसी पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली,,,, घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया,,, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,,, प्राप्त जानकारी के आधार पर मूसानगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय कपिल यादव ऑटो चलाता था,,, 5 वर्ष पहले उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी उसके बाद उसने घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के हिरनी पतारा की रहने वाली पूजा से दूसरी शादी की थी वर्तमान समय में घरेलू कलह के चलते वह काफी तनाव में रह रहा था गुरुवार की रात्रि में उसने अपने ही घर के अंदर बने कमरे में फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया,,, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की वही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक साक्ष्य संकलित किए,,, तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है प्रभारी निरीक्षक मूसानगर एस.एन सिंह ने बताया है कि उपरोक्त मामले की प्राथमिक जांच करने के दौरान गृह कलह के चलते उपरोक्त घटना होने की बात सामने आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी,,,

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *