कानपुर देहात
घरेलू कलह से तंग आकर ऑटो चालक ने चुन लिया मौत का रास्ता
ऑटो चालक ने फांसी पर लटक कर समाप्त की जीवन लीला
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कानपुर देहात
मूसानगर थाना क्षेत्र के ठाकुर पुरवा गांव के रहने वाले एक ऑटो चालक युवक ने गृह कलह के चलते गुरुवार की रात्रि में अपने ही घर के कमरे के अंदर फांसी पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली,,,, घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया,,, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,,,, प्राप्त जानकारी के आधार पर मूसानगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय कपिल यादव ऑटो चलाता था,,, 5 वर्ष पहले उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी उसके बाद उसने घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के हिरनी पतारा की रहने वाली पूजा से दूसरी शादी की थी वर्तमान समय में घरेलू कलह के चलते वह काफी तनाव में रह रहा था गुरुवार की रात्रि में उसने अपने ही घर के अंदर बने कमरे में फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया,,, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण करने के बाद घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की वही मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक साक्ष्य संकलित किए,,, तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है प्रभारी निरीक्षक मूसानगर एस.एन सिंह ने बताया है कि उपरोक्त मामले की प्राथमिक जांच करने के दौरान गृह कलह के चलते उपरोक्त घटना होने की बात सामने आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी,,,