राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने दिया मांगों का ज्ञापन
औरैया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ 18 सूत्रीय मांग पत्र ककोर मुख्यालय पर दिया।
गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने गुरुवार को एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना, राज्य कर्मियों को केंद्रीय कर्मियों के समान भत्ता, 50 वर्ष पूरी कर चुके कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्त न करना, प्रदेश में नौकरी करने की आयु 62 वर्ष करना, प्रोन्नति के लिए एसीआर में अति उत्तम की बाध्यता को समाप्त करने सहित अनेक प्रमुख मांगें मानने के लिए ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर अवनीश कुमार, प्रमोद तिवारी, रवि कुमार, विवेक, शोभित, जसवंत आदि पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।