एक मोबाइल दूकानदार के अन्याय के खिलाफ भड़के दुकानदार
डेढ दर्जन से अधिक दुकानदारों ने पुलिस से की शिकायत
बिधूना,औरैया। बिधूना कस्बे के फीडर रोड पर स्थित एक मोबाइल दूकानदार पर दुकानदारों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने और फर्जी मुकदमों में फंसवाने की धमकियों से भयभीत एवं आक्रोशित डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानदारों ने शुक्रवार को बिधूना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के फीडर रोड निवासी दुकानदार नागेश कुमार के साथ ही आर्यन भदौरिया मोहम्मद हनीफ धर्मेंद्र कुमार गुप्ता छोटू गुप्ता धीरेंद्र कुमार सलामुद्दीन सुधांशु सिंह निजामुद्दीन शरद कुमार शालिगराम शिवम दिव्यांशु यादव कल्लू सलीम नईम अनुज कुमार आदि डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानदारों ने शुक्रवार को बिधूना कोतवाली पहुंचकर संयुक्त रूप से पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गत दिवस बिधूना कस्बे के फीडर रोड स्थित यादव मार्केट में मोबाइल के दुकानदार महेश पोरवाल की दुकान है जिसका बैनर दुकान के छज्जे पर लगा था जिसे रात में बंदरों ने फाड़ दिया जिसको लेकर उक्त मोबाइल दुकानदार दुकान पर आते ही सुबह से ही दुकानदारों को गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायती पत्र में दुकानदारों ने यह भी कहा है कि उक्त मोबाइल दुकानदार की दुकान पर एक लड़की काम करती है उस लड़की द्वारा भी दुकानदारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के साथ फर्जी मुकदमों में फंसवाने की भी धमकियां दी जाती हैं जिससे दुकानदार बेहद भयभीत है। पीड़ित दुकानदारों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।