औरैया खबर
रिटायर्ड फौजी को जहर खुरानों ने बैंक के बाहर बेहोश कर अभिलेख किए पार
बैंक में खाते से पैसा निकालने आया था लेकिन पैसे नहीं निकले तो बच गए
बिधूना,औरैया। बिधूना की स्टेट बैंक शाखा में अपने खाते से पैसे निकालने आए वृद्ध रिटायर्ड थल सैनिक को बैंक के बाहर अज्ञात जहर खुरानों ने कोई नशीला पदार्थ सुबह कर बेहोश कर उसकी जेब में पड़े चेक बुक व जीवित प्रमाण पत्र आदि निकाल लिया हालांकि बैंक में उसके खाते से पैसे ना निकल पाने के कारण उसके पैसे बच गयें हैं। .प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेला थाना क्षेत्र के ग्राम कसारी निवासी लगभग 75 वर्षीय रिटायर्ड थल सैनिक विश्राम सिंह भदौरिया बिधूना कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से अपने खाते से पैसे निकालने आए थे किंतु खाते से पैसे नहीं निकल सके जिस पर वह बैंक से बाहर जा रहे थे तभी अज्ञात जहर खुरानों ने वृद्ध के पास पैसे मौजूद होने के लालच में उसे कोई जहरीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसकी जेब में पड़ी चेक बुक जीवित प्रमाण पत्र आदि लेकर फरार हो गए हालांकि जेब में पैसे ना होने के कारण उसके पैसे बच गए हैं। रिटायर्ड थल सैनिक द्वारा गुरुवार को बिधूना कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई है।