लोकसभा चुनाव तिथियां की हुई घोषणा नगर पालिका हुआ सक्रिय
आचार संहिता लागू होते ही उतरवाए बैनर-होर्डिंग्स
औरैया। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन प्रशासन सख्त हो गया। नगर पालिका व नगर पंचायत की टीम ने शहर और देहात क्षेत्रों में लगे नेताओं के होर्डिंग, बैनर व पोल क्योस्क उतरवाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
शहर में इटावा रोड, सदर बाजार, दिबियापुर रोड़ व हाईवे से राजनीति पार्टियों के होर्डिंग व बैनर उतरवाए गये। अन्य मार्गों से भी राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को उतारने का काम गया। चुनाव के लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के दावेदार क्षेत्र में प्रभावी ढंग से अपनी उपस्थिति दिखा रहे थे। इसको लेकर वह सड़कों के किनारे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और राजनीतिक दलों के झंडों आदि लगा रहे थे। जिस वजह से सड़कें रंग-बिरंगी नजर आ रही थी। यहां तक कि कई स्थानों पर नेताओं ने दीवारों को भी अपने व पार्टी के नाम से रंगा हुआ था। शनिवार को चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक, पुलिस व निकाय के अधिकारी हरकत में आ गये थे। अधिकारियों ने टीम के साथ शहर व देहात क्षेत्रों में लगे होर्डिंग, बैनर आदि उतरवाने का काम शुरू कर दिया। जहां दीवारों पर- राजनीतिक प्रचार के उद्देश्य से जो स्लोगन आदि लिखे गये थे उन्हें पुतवाने का काम शुरू कर दिया गया है।