Breaking News

औरैया-धूमधाम से मनाया गया उद्योग व्यापार मंडल

धूमधाम से मनाया गया उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) का स्थापना दिवस

औरैया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की ओर से मंगलवार दोपहर मिश्रा मार्केट स्थित कार्यालय पर संगठन का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान व्यापारियों के हितों में हमेशा तत्पर और सजग रहने की बात कही गई।
जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई ने कहा कि आज का दिन व्यापारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सन 1973 में जब पूरे राज्य में व्यापारियों का शोषण हो रहा था, इसी को देकर तत्कालीन सांसद पंडित श्याम बिहारी मिश्रा एवं स्वर्गीय लाला विशंभर दास ने कोर कमेटी गठित कर व्यापार मंडल की स्थापना की। इतना ही नहीं उपरोक्त दोनों लोगों ने व्यापारियों के हित में अनगिनत कार्य कियें,और व्यापारियों के हो रहें शोषण को रोकने का काम किया। उन्होंने संगठन के 52वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और आगे कहा कि व्यापारियों की कोई भी समस्या हो तो उनसे संपर्क करें, उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। मंगलवार को संगठन कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री बाजपेई ने आगे कहा कि यह संगठन पूर्णतया अराजनीतिक है। जिसमें सभी राजनीतिक दलों के व्यापारी सदस्य हैं। इस मौके पर रामकुमार बिश्नोई, स्वतंत्र अग्रवाल,सतीश वर्मा, भानू राजपूत,आलोक गुप्ता, दीपक अग्रवाल, बीनू वर्मा,आरती नन्दन तिवारी,माधव तिवारी, रानू पाण्डेय, रीतेश गुप्ता, मंजुल पाण्डेय, मंजीत सिंह,अचिन पुरवार,गोल्डी सरदार, मोहित वर्मा,वेद अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहें।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *