अतिक्रमण हटाओ अभियान भी नहीं दिला सका आवासीय पट्टे की भूमि
सालों से दर-दर भटक रही बेवा ऊषा देवी
दबंगों पर दर्ज है दिबियापुर थाना में एफआईंआर, कार्रवाई शून्य
कंचौसी,औरैया। बेवा ऊषा देवी के आवासीय पट्टे की कीमती भूमि को अतिक्रमण कर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।मामले की शिकायत तहसील जिला प्रशासन के साथ सीएम पोर्टल पर भी की गई।जिसकी जांच पड़ताल कर समिति ने रिपोर्ट भी प्रशासन को देकर नामजद लोगों के खिलाफ एफआईं आर भी दर्ज करा दी गई।फिर भी आज तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया और न ही पीड़ित को उसकी भूमि दिलाई गई। पीड़िता ने पुनः जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर भूमि वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।मामला सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर के कस्बा कंचौसी का है।
बिधूना तहसील सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर के कस्बा कंचौसी निवासी ऊषादेवी पत्नी स्वर्गीय रमाकांत ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सन 1994 में आबंटित आवासीय पट्टे गाटा संख्या 483 की भूमि पर नामजद लोगों ने कब्जा कर रखा है जबकि प्रतिवादी की भूमि गाटा संख्या 478, 479में है जिसको वह कई लोगों को बिक्री कर चुका हैं। जिसकी लिखित शिकायत पहले पीड़िता ने तहसील प्रशासन और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। मामले में मौके पर लेखपाल कानूनगो, एसडीएस की जांच समिति ने पैमाईश कराके जांच रिपोर्ट भी जिला अधिकारी को दे दी गई।और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एस डी एस बिधूना के आदेश पर दिबियापुर थाना में एफआईंआर भी दर्ज कर दी गई। लेकिन मजे की बात यह है कि कीमती आवासीय पट्टे की भूमि को जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ आज तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई न ही पीड़ित को उसकी भूमि वापस दिलाई गई। जब कि हाल ही ग्राम पंचायत ढिकियापुर में तहसील और ब्लाक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया। जिसमें इस अवैध कब्जा को भी हटाया जाना था लेकिन अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते पीड़ित ऊषा देवी दर दर भटक कर परेशान हो चुकी हैं और शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिल कर न्याय दिलाए जाने की मांग करेगी।