पटाखा जलाने पर तीन बच्चे बुरी तरह झुलसे
अजीतमल,औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर पटाखों का बारूद जलाने पर तीन बच्चें बुरी तरह झुलस कर घायल हो गये।घायलावस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्कर्ष पुत्र योगेश बाबू उम्र 6 वर्ष, बबली पुत्री राज कुमार उम्र 8 वर्ष निवासी श्रीनगर अटसू और शिवांश पुत्र मोनू उम्र 2 वर्ष निवासी फिरोजनगर अजीतमल उस समय झुलस कर घायल हो गये जब वह घर पर पटाखे चला रहे थे। तीनों बच्चों को घायलावस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।