सिकरोड़ी यमुना पुल के पास धसकी सड़क दे रही हादसे को दावत
अजीतमल,औरैया। बाबरपुर से सिकरोड़ी होते हुए मध्यप्रदेश को जाने वाले मार्ग पर यमुना नदी के पुल के ठीक पहले सिकरोड़ी के पास बरसात के चलते सड़क के धसकने से बना गड्ढा आने जाने वाले मुसाफिरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। लगातार धीरे- धीरे धसक रही सड़क को अगर समय रहते ठीक नहीं कराया गया तो किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र के लोगो ने सड़क के किनारे हुए गड्ढे को सही कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में एडीएम अजीतमल अमित कुमार तिवारी ने बताया कि जानकारी हुई है शीघ्र ही पीडब्ल्यूडी विभाग को बताकर गड्डा सही कराया जायेगा।