Breaking News

अजीतमल,औरैया-पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के बीच मारपीट, तीन पुलिस कर्मी निलंबित

पुलिसकर्मियों और ढाबा संचालक के बीच मारपीट, तीन पुलिस कर्मी निलंबित

 

विजय शंकर कौशल✍🏻..

अजीतमल,औरैया। खाना खाने के विवाद में पुलिस कर्मचारियों से ढाबा संचालक की हाथापाई हो गई। ढाबा संचालक सहित तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गये। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। वहीं ढाबा संचालक की ओर से दी गई तहरीर पर, पुलिस ने पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिये हैं।
बाबरपुर कस्बे के पास,इटावा- कानपुर हाईवे किनारे सुंदरम होटल के नाम से ढाबा संचालित है। बीते 31 अगस्त 2024 को पी आर वी वाहन पर तौनात पुलिस कर्मचारी, इस ढाबे पर खाना खाने गए थे। मन मुताबिक खाना न मिलने पर वह हाईवे की दूसरी ओर स्थित एक होटल/ढाबे से खाना पैक करवाकर ले आये। और ढाबे के पास खडी पी आर वी गाड़ी में बैठकर तीनों कर्मचारी खाना खाने लगे। इसी बीच ढाबा सुंदरम होटल के संचालक ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात को लेकर उन लोगों का विवाद होने लगा। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद खींचातानी और मारपीट में बदल गया। किसी तरह कोतवाली पुलिस को, हो रही मारपीट की सूचना मिली। मारपीट में घायल ढाबा संचालक और पुलिस कर्मचरियों को सी एच सी अजीतमल लाकर इलाज करवाया गया। किसी ने घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। (दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि खाना खाने को लेकर विवाद हुआ है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ढाबा संचालक अखिलेश कुमार पुत्र होतीलाल निवासी गिरधारीपुर (अजीतमल) की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कांस्टेबल बृजेश कुमार, सरोज कुमार, शरद यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। घायल तीनों कांस्टेबिलों और ढाबा संचालक का सी एच सी अजीतमल पर इलाज करवाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक की ओर से तीनों कांस्टेबिलों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से मामले की जाँच के आदेश दिये गयें हैं।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *