अयोध्या
उधार दिया हुआ पैसा ना मिलने पर भोला गुप्ता नाम के युवक ने होम स्टे के कमरे में जहर खाकर दी जान
अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर स्थित माधव होम स्टे में दी जान
छोड़ा सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में लिखा
दर्शननगर के ही विनायक गेस्ट हाउस के मालिक शिवकुमार मौर्य ने चार लाख रुपये लिया था उधार
वापस न करने पर जहर खाकर दे रहा हूं जान
होम स्टे के लिए ब्रोकर का काम करता था मृतक भोला गुप्ता
होम स्टे के लिए लाता था कस्टमर थाना महाराजगंज के भदौली गांव का रहने वाला था मृतक भोला गुप्ता पुलिस ने शिवकुमार मौर्य को कस्टडी में लेकर कर रही पूछताछ