औरैया
महिला पत्रकार की बेटी की नोएडा में सड़क हादसे में मौत
शव सोमवार की देर रात पैतृक कस्बे फफूंद में पहुंचा,मचा कोहराम
कस्बे के मोहल्ला चमनगंज निवासी युवती के साथ हुआ सड़क हादसा
फफूंद,औरैया
जनपद की जानी-मानी पत्रकार मनीष गौतम की पुत्री नोएडा में प्राइवेट जॉब कर रही थी, सोमवार की रात्रि ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वह पैदल अपने रूम पर जा रही थी उसी समय वह सड़क हादसे की शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही कस्बा फफूंद स्थित घर पर पहुंचा शव देखते ही परिजनों में करुण-क्रंदन गूंजने लगा। युवती की मौत पर जनपद के पत्रकारों एवं संभ्रांत लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। आकस्मिक मौत पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। .रविवार की देर रात पत्रकार मनीषा गौतम की 22 वर्षीय पुत्री मोहिनी वेटी किशन कुमार गौतम हाल निवासी मोहल्ला चमनगंज फफूंद जो सेक्टर 37 नोएडा में अपनी बेटी मोहिनी के साथ रहकर प्राईवेट नौकरी करती थी। मोहिनी मौल में कैशियर का काम करती थी। जब ड्यूटी पूरी कर बेटी सड़क पर पैदल अपने रुम पर जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवती को अस्पताल भेजा, जहां पर डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। युवती का शव पोस्टमार्टम होकर सोमवार 9 बजे निज निवास मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती फफूंद पहुंचा तो परिवारी लोगों में करुण-क्रंदन गूंज उठा। आकस्मिक निधन पर जनपद के पत्रकारों एवं सिद्धांत लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उक्त लोगों ने इस दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है।