सरसावा(सहारनपुर)
खनन सामग्री से भरे डंपर की साइड लगने से बाइक सवार मजदूर की दर्दनाक मौत।
शाहजहांपुर चिलकाना मार्ग पर गांव हैदरपुर के समीप देर सायं करीब 7:30 बजे हुआ हादसा।
बाइक में साइड मारकर भाग रहे डंपर को लोगो ने पीछा कर शाहजहांपुर रेलवे फाटक पर पकड़ा।
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर को अपने कब्जे में लिया।
वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया।
मृतक के परिजनों द्वारा डंपर चालक के खिलाफ दी गई तहरीर।