दबंगों का उप निरीक्षक के सामने पत्रकार पर हमला
– दबंगों द्वारा नकदी छीन लेने व कपड़े फाड़ देने तथा गाड़ी में डालने का प्रयास करने का लगाया आरोप,पत्रकार ने भाग कर बचाई जान
औरैया। जिला अब पत्रकारों के लिए सुरक्षित नहीं रहा है जहां दिन और रात में पत्रकार पर कभी भी हमला हो सकता है। इसी मामले में कल सोमवार की रात बिधूना कोतवाली के अंतर्गत पत्रकार अमित शर्मा उर्फ बल्लू के ऊपर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र पत्रकारों ने मुख्यालय पहुंचकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को दिया है। एसपी ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है। .पीड़ित बल्लू ने बताया अछल्दा थाने में तैनात सिपाही सत्यवीर सिविल ड्रेस पहने हुए भगत सिंह चौराहा के पास बिधूना में खड़े हुए थे। जबकि उनकी ड्यूटी अछल्दा थाने में रात नौ बजे से बताई गई थी। इसके बाद अछल्दा थाना प्रभारी ने सत्यवीर को ड्यूटी वापस आने के लिए बोला। तभी सत्यवीर के गुर्गे अमित सेंगर, सिंटू सेंगर, गजेंद्र तोमर, विकल सेंगर आदि पेट्रोल पंप गली सामने से आकर पत्रकार बल्लू शर्मा के साथ मारपीट करने लगे और गाड़ी में ले जाने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान पत्रकार की जेब से 1370 रुपए छीन लिए और कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उपनिरीक्षक के सामने धमकी दी की यदि तुमने पत्रकारिता नहीं छोड़ी तो तुम्हें जान से मार देंगे। यह सभी दबंग ब्लैक कलर की सफारी से आए हुए थे। इस समय दबंग लोगों ने उप निरीक्षक विनोद कुमार के सामने मारपीट करते हुए कहा था। अगर इसने प्रार्थना पत्र थाने में दिया तो उसके बाद हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। अब जिले में पत्रकार बल्लू शर्मा बहुत भयभीत है और अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर से जान की गुहार लगाई, तथा इन दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत ही जांच के आदेश जारी कर दिए और दोषी अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। कहा कि जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Tags औरैया-दबंगों का उप निरीक्षक के सामने पत्रकार पर हमला
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …