ड्रोन से वाहनों की पार्किंग के लिए खोजी गई जगह, तमाम प्रयासों के बाद भी पार्किंग के लिए नहीं मिल सका कोई स्थान
अकबरपुर कस्बा के ओवर ब्रिज के पास अकबरपुर माती संपर्क मार्ग पर दिनभर रहने वाली अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग से निजात पाने के लिए किया जा रहा है प्रयास
कानपुर देहात। अकबरपुर कस्बा के ओवर ब्रिज के आसपास आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जनपद की यातायात पुलिस ने अकबरपुर कस्बे का ड्रोन से सर्वेक्षण कराया। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उपरोक्त वाहनों के पार्किंग के लिए कोई पर्याप्त जगह नहीं मिल सकी। जिससे कि उपरोक्त समस्या का निदान नहीं हो सका।
मालूम हो कि अकबरपुर ओवर ब्रिज के पास कानपुर सिकंदरा औरैया आने जाने के लिए विभिन्न प्रकार की यात्री वाहन खड़े होते हैं। उपरोक्त वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर ही उपरोक्त वाहन अव्यवस्थित तरीके से खड़े होते हैं इस वजह से दो लेन की सड़क की एक लेन में उपरोक्त वाहनों का कब्जा हो जाता है जिससे कि यहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।वही पूरे दिन यहां ऑटो संचालकों की अराजकता भी पूरी तरीके से हावी रहती है सड़क किनारे खड़े रहने वाले ऑटो बीच सड़क पर खड़े होकर सवारिया भरने को लेकर आए दिन आपस में मारपीट तथा गाली गलौज किया करते हैं। उपरोक्त वाहनों के चालकों के मनमानी रवैया के चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। बृहस्पतिवार एवं कस्बा अकबरपुर की लगने वाली बाजार के कारण अक्सर अकबरपुर ब्रिज के नीचे से भारतीय स्टेट बैंक तक जाम लगा रहता है। उपरोक्त समस्या को काफी गंभीरता से लेते हुए यातायात निरीक्षक राजपाल सिंह ने अकबरपुर कस्बे का ड्रोन से सर्वे कराया। लेकिन उन्हें अकबरपुर कस्बे में कोई ऐसी जगह नहीं मिली कि जिसमें उपरोक्त वाहनों की पार्किंग करा करके उक्त समस्या का निस्तारण किया जा सके। जिसके चलते उपरोक्त समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। मालूम हो कि अकबरपुर कस्बे में बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है यहीं पर स्थाई वाहन स्टैंड भी संचालित किया जाना है बरसात के कारण यह काम धीमी गति से चल रहा है बस स्टैंड बनने के बाद ही उपरोक्त समस्या का निस्तारण हो पाएगा। यातायात पुलिस के निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया है कि ड्रोन से सर्वे कराया गया है लेकिन उपरोक्त वाहनों की पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं मिली है। सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों के कारण जाम लगने की समस्या ना उत्पन्न हो । इसके लिए आवश्यक कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।