दिबियापुर में भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
दिबियापुर,औरैया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने नगर के सिद्ध स्थान बाबा परमहंस की बगिया में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इस दौरान लोगों से स्वच्छता अपनाने का आवाहन किया। .नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिद्ध बाबा परमहंस की बगिया में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, किसान मोर्चा नेता अवधेश शुक्ला, मण्डल उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाहा, सभासद ऋषि पोरवाल, मीडिया प्रभारी कुलदीप पोरवाल, मनमोहन सिंह सेंगर, शैलेन्द्र राजपूत, श्रद्धा मनु चौहान ने समर्थकों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर साफ-सफाई करके अपने गांव, शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाना है । इस दौरान अंकित दुबे, मोहित राजपूत, सतेन्द्र दोहरे, कैलाश राजपूत प्रतिमा अवस्थी, साधना पोरवाल आदि मौजूद रहें।