महिला संबंधी अपराध में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर देहात,,, दैनिक स्वतंत्र निवेश थाना भोगनीपुर पुलिस टीम ने महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त
थाना भोगनीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2024 धारा 70(1)/352/351(2)/296/351(4) BNS व धारा 3(2)(5)ए एससी/एसटी एक्ट में वांछित था।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना भोगनीपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 15.07.2024 को थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 216/2024 धारा 70(1)/352/351(2)/296/351(4) BNS पंजीकृत किया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में पीड़िता के धारा 180 व 183 बीएनएसएस के बयानों व अवलोकन प्रार्थना पत्र पीड़िता एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 18.07.2024 को धारा 3(2)(5)ए एससी/एसटी एक्ट की बढोतरी की गयी। उपरोक्त मुकदमा में कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.07.2024 को पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामजद वांछित अभियुक्त अनवार अहमद पुत्र मुन्ना निवासी सट्टी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात को औरेया रोड तिराहे के पास थाना क्षेत्र भोगनीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिकगिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 शोभित कटियार चौकी प्रभारी अमरौधा,का0 1009 गौरव कुमार,का0 534 हर्ष चौधरी ,म0हे0का0 268 अन्जू शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।