सी.ओ ने आशा कार्यकर्ता के घर पहुंच की जांच, दर्ज किए बयान
*कानपुर देहात, दैनिक स्वतंत्र निवेश*रसूलाबादथाना क्षेत्र के भीखदेव कहिंजरी बाजार में बुधवार रात को आशा कार्यकर्ता को बंधक बनाकर लूट के मामले में शुक्रवार को सी.ओ रसूलाबाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के बयान के साथ पुलिस गश्त व अन्य बिंदुओं पर जांच की। सीओ राजीव सिरोही, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी शुक्रवार दोपहर को भीखदेव निवासी सर्वेश शर्मा के घर पहुंचे।
आशा कार्यकर्ता को बंधक बना लूटपाट का मामला सीमा के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। घर के अंदर व बाहर के निकलने वाले स्थान को देखा। पड़ोस के कुछ लोगों से भी जानकारी ली। सर्वेश ने बताया कि पत्नी का कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सी.ओ राजीव सिरोही ने बताया कि युवकों के घटना को अंजाम देने के दौरान परिजनों को आहट न मिल पाने से मामला संदिग्ध लग रहा है।