पुलिस पैंथर्स व एडमिन अचीवर के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच में पुलिस पैंथर्स ने 142 रन से हासिल की जीत
उपरोक्त प्रतियोगिता में पुलिस पैंथर्स की ओर से कैप्टन आईपीएस पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बी.बी जीटीएस मूर्ति ने सर्वाधिक पांच ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए
कानपुर देहात… रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम माती, कानपुर देहात में पुलिस पैंथर्स व एडमिन अचीवर के मध्य 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया…. इस क्रिकेट मैच में जनपद प्रशासन व जनपदीय पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया… पुलिस पैंथर्स के कैप्टन पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया….ओपनिंग पर गए कैप्टन बीबीजीटीएस मूर्ति ने 21(09) रन बनाए तथा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन गौरव कुमार 77(27) ने बनाये जिन्हें मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया…जवाब में एडमिन अचीवर की टीम पूरे 20 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई, टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ए.डी.एम अमित कुमार 28(37) ने बनाये। पुलिस पैंथर्स की ओर से कैप्टन आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति ने सर्वाधिक 5 ओवर में 38 रन देकर 05 विकेट लिए…इस तरह पुलिस पैंथर्स की टीम को 142 रन से जीत हासिल हुई….विजेता टीम/खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया….