Breaking News

कानपुर देहात-जनपद के थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते से निकाली गई धनराशि दिलाईवापस

जनपद के थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते से निकाली गई धनराशि दिलाईवापस

पीड़ित ने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति को ज्ञापित किया है धन्यवाद

 

कानपुर देहात…. जनपद की पुलिस के थाना साइबर क्राइमं ने पीड़ित के बैंक खाते से अवैध तरीके से निकाले गये कुल 1,91,373 रुपये को पीड़ित के बैंक खातों में वापस करा दी उपरोक्त धनराशि बैंक खाते में वापस आते ही पीड़ित का मुरझाया हुआ चेहरा एक बार फिर खिल गया… पीड़ित ने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बी बी जीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात की पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है….

बताते चलें कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण की दिशा में साइबर क्राइम से सम्बन्धित घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियों के द्वारा की गई ठगी के प्रकरण में साइबर क्राइम थाने ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 191373/- रुपए शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दिए… पुलिस ने बताया है कि आवेदक कमल सिंह यादव स्थायी पता ग्राम बरईपुर रामनगर पोस्ट मेण्डारा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज हाल पता पुखरायां रेलवे स्टेशन थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के साथ हुयी वित्तीय धोखाधडी का कुल रुपया 1,91,373 स्टेट बैंक आफ इण्डिया खाता संख्या-35508889356 मे वापस कराया गया है …थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात को सफलता प्राप्त हुयी पीड़ित की गाढ़ी कमाई उनके बैंक खाते में वापस कराकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हुये पुलिस के प्रति आम-जनमानस का विश्वास मजबूत किया…अनावरण के दौरान थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात को विदित हुआ कि साइबर अपराधी द्वारा दिनाँक 08.02.2024 को पीडित के मोबाइल नम्बर 9653067507 पर काल किया बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड 8000 रुपये रिफण्ड किया जाना है जिसके लिये आपसे ओटीपी चाहिये पीडित द्वारा ओटीपी बता देने पर आवेदक के स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाता से रुपये ठग लिये. उपरोक्त धनराशि वापस कराने में प्रवीण कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात,का0 सतेन्द्र कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात, का0 कृष्ण कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात, का0 बलजीत थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात, का0 शाहरुख थाना साइबर क्राइम जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा…

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *