Breaking News

कानपुर देहात-पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ एक युवक को उपरोक्त मामले में किया गिरफ्तार

चाट विक्रेता की हत्या के मामले का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण

पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ एक युवक को उपरोक्त मामले में किया गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के कब्जे से सिकंदरा पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, हत्या की घटना में प्रयुक्त किया गया एक हथोड़ा भी किया है बरामद

 

कानपुर देहात ….थाना सिकन्दरा पुलिस ने थाना सिकन्दरा क्षेत्रान्तर्गत हुयी निर्मम हत्या की घटना का 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये एक नफर अभियुक्त व एकनफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया….. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद हथौड़ा व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज भी बरामद किए हैं….
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर, रेन्ज कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वादी दयाशंकर पुत्र स्व0 जगन्नाथ भुर्जी निवासी शनीचरा बाजार रसधान थाना सिकन्दरा कानपुर देहात द्वारा दी गई लिखित तहरीर पर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के पुत्र दीपक की निर्मम हत्या करने के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0-17/24 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था…. उपरोक्त मुकदमे में थाना सिकन्दरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को सूर्या ब्रिज के पास से मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये एकनफर अभियुक्ता व 01 नफर अभियुक्त रवि कुमार पुत्र कैलाश बाबू निवासी दौलतपुर थाना फफूंद जनपद औरेया को घटना में प्रयुक्त 01 अदद हथौड़ा व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है…..
सिकंदरा पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त रवि ने पूछताछ करने पर बताया है कि उसका प्रेम प्रसंग मृतक दीपक पुत्र दयाशंकर निवासी शनीचरा रसधान सिकन्दरा कानपुर देहात की पत्नी के साथ शादी होने के पूर्व से चल रहा था …मृतक की पत्नी तथा रवि मोबाइल फोन पर आपस में बातचीत करते रहते थे जिसका पता मृतक दीपक को भी चल गया था । मृतक दीपक अपनी पत्नी को उससे बातचीत करने के लिये मना करता था तथा मारपीट भी करता था । ऐसा वह कईं बार कर चुका था । जिससे तंग आकर गुस्से में उसने तथा मृतक की पत्नी ने एकराय होकर मृतक दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बना ली । जिसके तहत 18.01.2024 की शाम को उसने मृतक दीपक को घर वापस आते समय रसधान तथा मदनपुर के बीच रास्ते में हथौड़े से दीपक के सिर में कईं बार मारकर हत्या कर दी थी । तथा मृतक के शव को घटनास्थल के बगल स्थित सरसों के खेत में छुपाने के लिये मृतक के ठेला को शव के उपर खड़ा कर पुआल से ढ़क दिया था…… उपरोक्त मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने मे प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिन्द थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, उ0नि0 गजेन्द्र पाल सिंह चौकी प्रभारी चौकी रसधान थाना सिकन्दरा कानपुर देहात, उ0नि0 चरण सिंह थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, का0 611 नीरज सिंह थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात. का0 1124 अनिल कुमार थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, का0 98 गौरव थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात, का0 142 सन्तोष कुमार थाना सिकन्दरा कानपुर देहात, का0 891 राजू सिंह थाना सिकन्दरा कानपुर देहात, का0 85 रामनरेश थाना सिकंदरा कानपुर देहात एवं महिला कांस्टेबल 1281 किरन तिवारी थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा….

About sach-editor

Check Also

रूरा कानपुर देहात आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानो की हुई मौत

रूरा कानपुर देहात आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानो की हुई मौत मामले की जानकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *