कानपुर देहात के दुकान वाणिज्य अधिष्ठानों में कैलेण्डर वर्ष 2024 हेतु साप्ताहिक बन्दी
कानपुर देहात
उत्तर प्रदेश दुकान वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 की उपधारा 2 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कानपुर देहात के दुकान वाणिज्य अधिष्ठानों में कैलेण्डर वर्ष 2024 में निम्नवत साप्ताहिक बन्दी रहेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है साप्ताहिक बन्दी का दिन बुधवार को अकबरपुर के समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की बंद रहेंगे। इसी प्रकार मंगलवार को रूरा के समस्त गल्ला मार्केट रूरा की समस्त दुकानें, टाउन एरिया शिवली की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान आटा चक्की मंगलवार को बंद रहेंगे, पुखरायाँ की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की व झींझक की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की सोमवार को बंद रहेंगे, राजपुर की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की व सिकन्दरा की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को बंद रहेंगे, रनियाँ की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन शनिवार को बंद रहेंगे, रसूलाबाद की समस्त दुकाने एंव वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। उक्त समस्त क्षेत्रों में स्थित नाईयों की दुकानें दिन मंगलवार को बंद रहेंगे…