ब्रेकिंग न्यूज औरैया
नियमो और आदेशों की अनदेखी कर कई सालों से जमे हैं आउटसोर्सिंग कर्मचारी
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से लगे विद्युत कर्मियों को उन 33/11 केoवीo फीडर एवं सब स्टेशनों पर तैनात न किया जाए जहां पर उस कर्मी का निवास स्थान हो
और एक सब स्टेशन पर 3 वर्ष से अधिक तैनाती नही हो
बावजूद इसके आउटसोर्स कर्मी कई सालों से एक ही स्थान पर हैं तैनात,और अधिकारियों के मेहरवानी से आदेशों की उड़ा रहे हैं धज्जियां
शिकायत के बाद भी नहीं होती कोई कार्यवाही
औरैया जनपद का मामला