Breaking News

कालपी(जालौन)पास्को एक्ट का नामजद आरोपी गिरफ्तार

पास्को एक्ट का नामजद आरोपी गिरफ्तार

14 दिन पहले आरोपी ने किशोरी का अपहरण कर किया था दुष्कर्म

प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ तथा उपनिरीक्षक वसीम अहमद को मिली सफलता

कालपी(जालौन)।

दो सप्ताह पहले स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक को पहले बहला फुसलाकर अपहृत करके दुष्कर्म करने की घटना में शामिल नामजद आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

ज्ञात हो कि बीते 29 दिसम्बर को यमुना नदी के तटवर्ती ग्राम में रहने वाली किशोरी को नामजद आरोपी युवक ने अपहरण करके बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना की रिपोर्ट कालपी कोतवाली में पीड़ित पक्ष की ओर से दिनांक 30-11-2023 को सुसंगत धाराओं में दर्ज कराई गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने इस घटना को गम्भीरता से लिया तथा पुलिस की टीम में मामले का खुलासा करने में जुट गई। पुलिस ने किशोरी को पहले ही बरामद कर लिया था। बुधवार को अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, ओवनिरीक्षक वसीम अहमद की पुलिस टीम ने घेराबंदी करके नामजद आरोपी जितेंद्र प्रजापति पुत्र कैलाश प्रजापति निवासी ग्राम नैनापुर थाना कुठौंद जिला जालौन हाल मुकाम लोनावाला महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर वसीम अहमद ने धारा 363/366/376 आईपीसी तथा 5/6 पास्को एक्ट के अंतर्गत आवश्यक लिखा पढ़ी करके जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य संकलन करके न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *