गेहूँ, चना, मटर, मसूर व राई-सरसों के बीज 50ः अनुदान पर जनपद के सभी बीज भण्डारो पर उपलब्ध है…. जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात
कानपुर देहात… जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात डॉक्टर उमेश गुप्ता ने अवगत कराया है कि गेहूं चना मटर मसूर राई व सरसों के बीज जनपद के सभी बीज भंडारों पर 50% अनुदान के साथ उपलब्ध है….
जिला कृषि अधिकारी ने आगे सरकारी बीज भंडारों में उपलब्ध बीजों की सूची निम्नवत बताई है फसल/प्रजाति दर(प्रति कुन्तल)
1 गेहूँ प्रमाणित 4090.00
2 गेहूं आधारीय 4320.00
3 चना प्रमाणित 9108.00
4 चना आधारीय 9670.00
5 मटर प्रमाणित 8415.00
6 मटर आधारीय 8740.00
7 मसूर प्रमाणित 10989.00
8 मसूर आधारीय 11430.00
9 राई प्रमाणित 12870.00
10 राई आधारीय 13170.00
रबी वर्ष 2023-24 में जनपद कानपुर देहात में सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूँ, चना, मटर, मसूर, व राई-सरसों बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। जिसके लिये कृषकों को जिनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी में पंजीकरण है या up agriculture. Com पर पंजीकरण कराया है तो अपना आधार कार्ड लेकर बीज भण्डार जायें तथा बीज मूल्य का पूरा भुगतान कर बीज प्राप्त करें। 50 प्रतिशत अनुदान कि धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से आपके खाते में भेजी जाएगी । इस वर्ष गेहूँ का 5969 कु० वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जनपद के 10 बीज गोदामों पर 6 प्रमाणित व 7 आधारीय प्रजातियां अलग-अलग बीज भण्डारों पर 4096.20 कु० पहुँच चुका है। जिले में गेहूं बोआई के लिए बीज वितरण प्रारम्भ हो चुका है। 1नवम्बर से जिले में अगेती प्रजाति की गेहूँ की बोआई प्रारम्भ होग। इसे देखते हुए डी०बी० डब्ल्यू०-187, डी०बी० डब्ल्यू०-222, डी०बी० डब्ल्यू०- 303 आदि गेंहू कि प्रजाति समस्त राजकीय क़ृषि बीज भण्डारो पर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त सरसो /राई, चना, मटर, मसूर के प्रमाणित बीज उपलब्ध है…