सुलतानपुर
बेटी से आशनाई पर पिता ने खोया आपा
कथित प्रेमी को उतारा मौत के घाट।
लगभग आधी रात हुई वारदात से इलाके में फैली सनसनी
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर नहर पर हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश
पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
युवक बताया जा रहा थाना क्षेत्र के बेरामारूफ पुर गांव का
लंबे समय से युवक की हरकत का पिता कर रहा था विरोध
कोतवाल श्याम सुंदर बोले, बेटी के साथ अश्लील हरकत पर हुई घटना
हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
चल रही मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही