तहसील अकबरपुर अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबो का दस वर्षीय पट्टा / आवंटन करने हेतु तहसील अकबरपुर में स्थित डा०ए०पी० जे० अब्दुल कलाम सभागार में दिनांक 30.07.2025 को प्रातः 10:00 बजें नीलामी शिविर।
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिला अकबरपुर ने बताया कि तहसील अकबरपुर जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबो का दस वर्षीय पट्टा / आवंटन करने हेतु तहसील अकबरपुर में स्थित डा०ए०पी० जे० अब्दुल कलाम सभागार में दिनांक 30.07.2025 को प्रातः 10:00 बजें नीलामी शिविर आयोजित किया जायेगा। मत्स्य पालन आवंटन उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नीलामी के माध्यम से किया जायेंगा। दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबो की नीलागी की दर 5000/-रू० प्रति हे० होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को नवीनतम आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से छः माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में गछुआ समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेंगी। आवंटन योग्य तालाबों का विवरणन उप जिलाधिकारी कार्यालय अकबरपुर से प्राप्त की जा सकती है।तालाबों के आवंटन / नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवंटन / नीलामी सम्बन्धी शर्तो एवं नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसीलदार अकबरपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। जिन तालाबों का क्षेत्रफल दो हे० से अधिक है उनकी नीलामी मछुआ समुदाय के व्यक्तियों की पंजीकृत व मान्यता प्राप्त सहकारी समितियों को की जायेंगी।यदि नीलामी शिविर में नियत तिथि में किसी भी तालाब की नीलामी नही हो सकी तो पुनः अवशेष तालाबों की नीलामी दिनांक 31.07.2025 को होगी।