Breaking News

कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में जिला समाजकल्याण अधिकारी

संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावासो मे नवीनीकरण व नवीन प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन, करें आवेदन

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में जिला समाजकल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावासो मे शासनादेश के प्रविधानो के अनुसार शैक्षिक सत्र 2025-26 से नवीनीकरण व नवीन प्रवेश की प्रक्रिया निदेशालय के द्वारा ऑनलाइन कर दी गयी है। छात्रावासों के नाम निम्न हैः-1. राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) मूसानगर, कानपुर देहात। 2. राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका) अकबरपुर, कानपुर देहात। इन छात्रावासों में जो छात्र प्रवेश पाना चाहते है। वह स्वयं छात्रावास की वेबसाइट http//uphms.in पर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के समय निम्न प्रपत्र की आवश्यकता होगी। 1. नवीनतम फोटो। 2. आय एवं जाति प्रमाण पत्र। 3. संस्थान/कॉलेज / विश्वविद्यालय की फीस रसीद। 4. विद्यालय से स्थायी निवास का दूरी प्रमाण पत्र। 5. माता-पिता के हस्ताक्षर। 6. हाईस्कूल की अंकतालिका। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विकास भवन माती में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कक्ष सं० 106 मे जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अम्बरीश त्रिवेदी, वरिष्ठ सहायक मो0नं0 8090408768 पर सम्पर्क कर सकते है।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *