प्रतापगढ़ कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप नजरबंद
राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग 40 घंटे रहेंगे नजरबंद
पुलिस ने भदरी किला में नोटिस चस्पा किया
मोहर्रम के दिन बंदर की गोली मारकर की थी हत्या
कुछ लोगों ने बंदर की गोली मारकर की थी हत्या
राजा उदय की निगरानी में मोहर्रम के दिन होने लगा भंडारा
कई वर्षों से राजा उदय, समर्थकों पर होती नजरबंद कार्रवाई
कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम को लेकर रहता तनाव
नोटिस चस्पा के दौरान राजा उदय भदरी किला में रहे मौजूद
