Breaking News

असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की है मुंबई से अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला

असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की है मुंबई से अमित शाह का विपक्ष पर तीखा हमला
मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में गरमाहट एक बार फिर तेज हो गई है
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मुंबई की दशकों की उपेक्षा उन्हीं लोगों की देन है जो सत्ता में रहे
लेकिन विकास के नाम पर ज़मीन पर कुछ नहीं उतार सके
अमित शाह महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के नए मुख्यालय के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे

असली शिवसेना की पहचान शिंदे गुट से अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आज यह साफ हो चुका है कि असली शिवसेना कौन है
एकनाथ शिंदे ने यह सिद्ध कर दिया है कि असली शिवसेना कौन है
उन्होंने बालासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाया है
यह राजनीतिक सत्य अब जनता ने भी स्वीकार कर लिया है
हाल ही में उद्धव ठाकरे द्वारा भाजपा और अमित शाह पर की गई तीखी टिप्पणी का जवाब देते हुए शाह ने पलटवार किया और कहा कि जिन लोगों ने सालों तक मुंबई और महाराष्ट्र पर राज किया उन्होंने राज्य के लिए किया ही क्या?

“सत्ता का आनंद लिया, लेकिन ज़िम्मेदारी नहीं निभाई”

शाह ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि वे वर्षों सत्ता में रहकर भी जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे
कांग्रेस और उनके सहयोगियों ने केवल सत्ता का लाभ लिया, लेकिन विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.”उन्होंने पूछा, आप इतने साल सरकार में थे
आपने मुंबई के लिए क्या किया? धारावी जैसे क्षेत्रों में सुधार क्यों नहीं हुआ? ट्रैफिक, झुग्गी-झोपड़ी, बुनियादी ढांचे के लिए आपने क्या किया?

अमित शाह ने दावा किया कि मौजूदा महायुति सरकार, जिसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और भाजपा की भूमिका है
राज्य को विकास के पथ पर ले जा रही है. उन्होंने कहा, अटल सेतु, कोस्टल रोड, मेट्रो, वर्ली सी लिंक जैसी परियोजनाएं जो आज जमीन पर दिख रही हैं, ये महायुति सरकार की देन हैं. विपक्ष आज इनका विरोध कर रहा है, लेकिन ये वही काम हैं जो वो खुद सत्ता में रहकर नहीं कर सके

मुंबई को बताया भारत की आर्थिक धड़कन

अमित शाह ने कहा कि मुंबई न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश की आर्थिक राजधानी है. उन्होंने कहा, मुंबई में RBI, BSE, SEBI, बड़े कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर्स मौजूद हैं. केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा कर राजस्व यहीं से मिलता है. ऐसे में अगर किसी ने मुंबई की अनदेखी की, तो यह एक बड़ा अपराध है.

औद्योगिक माहौल की सराहना
उन्होंने महाराष्ट्र में औद्योगिक माहौल को बेहतर बताते हुए कहा कि आज देश के सबसे बड़े उद्योग महाराष्ट्र में निवेश करना चाहते हैं. यहां निवेशकों को स्थिर सरकार, बेहतर कानून-व्यवस्था और विकास की गारंटी मिल रही है. यही वजह है कि महाराष्ट्र देश के औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बना हुआ है.

शाह ने कहा कि जिन लोगों को आज विकास योजनाओं से दिक्कत है
वे खुद जब सत्ता में थे तब कोई पहल क्यों नहीं कर पाए? जब आपके पास अवसर था
तब आपने क्यों नहीं किया? आज जब काम हो रहा है, तो उसमें बाधा क्यों डाल रहे हैं?

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *