Breaking News

कालपी (जालौन)-सी एच सी कालपी के सामने खुले मेडिकल स्टोरों में जल्द लग जाएंगे ताले

सी एच सी कालपी के सामने खुले मेडिकल स्टोरों में जल्द लग जाएंगे ताले नगर व क्षेत्र वासियों को जल्द ही मिलने जा रही है ऐसी सौगात जो उनकी सेहत और स्वास्थ के लिए होगी बड़ी खुशखबरी और दुखी होंगे वो जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने खोले बैठे हैं मेडिकल स्टोर। अक्सर अखबारों और शोसल मीडिया पर खबरें छपती हैं कि सरकारी अस्पताल में कार्यरत डाक्टर्स बाहर की दबाएं लिखते हैं जो काफी मंहगी होती हैं और मेडिकल स्टोर संचालक मंहगे दामों में दवा बेंचते हैं और खुद भारी कमाई करते हैं और दवा लिखने वाले डाक्टर्स को भी अच्छा खासा कमीशन देते हैं। पर अब इससे मुक्ति मिलने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हफ्ता दस दिन के अंदर इस मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा।  उक संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक कालपी डाक्टर दिनेश बरदिया और डाक्टर गोपालजी द्विवेदी ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र शुरू होने जा रहा है शासन द्वारा संस्तुति मिल चुकी है। उक्त प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में वो सारी दवाएं मिल जाती हैं जिन्हें मरीज मेडिकल स्टोरों से काफी महंगे दामों में खरीदता है । प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में वही दवाएं आधे से भी कम दामों में उपलब्ध होती हैं। और अस्पताल से डाक्टर जो भी दबाएं लिखते हैं अगर वह अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से खरीद सकते हैं । जो काफी सस्ती भी होतीं हैं और असरदार भी।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *