प्रोजेक्ट नई किरण में 10 मामलों का हुआ शेष मामलों में सुनवाई के लिए आगे की तिथि की गई मुकर्रर
कानपुर देहात …रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की अध्यक्षता में की गई …नई किरण में 50 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 10 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया….सभी परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गये, शेष प्रार्थना पत्रों में सुनवाई करने के लिए आगे की तिथि दी गयी… मालूम हो कि प्रोजेक्ट नई किरण के तहत बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है….
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष सुमन दीक्षित, म0का0 1166 पूनम सागर, म0का0 1282 कु0 आरती व म0का0 345 रागिनी देवी ( महिला सहायता प्रकोष्ठ ) तथा नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य श्रीमती कंचन मिश्रा, डॉ0 पूनम गुप्ता व रामप्रकाश आदि मौजूद रहे…तथा सबका विशेष सहयोग रहा…